Logo
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में अभिरा-अरमान के तलाक बीच सीरियल में एक नए शख्स की एंट्री होने वाली है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH) सीरियल में इन दिनों दिनों जबरदस्त हंगामा चल रहा है। आपने बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अरमान गलती से अभिरा के बी नानू यानी मनीष गोयनका को धक्का दे देता है, जिससे अभिरा और अरमान के बीच और भी दूरियां आ जाती है। इसके चलते मनीष और अबीर किसी भी तरह दोनों का तलाक करवाने में लग जाते हैं। अब लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को भरपूर मजा आना वाला है।

दरअसल, अभिरा नशे में धुत होकर पोद्दार हाउस के बाहर जमकर हंगामा करेगी। यह तमाशा यही नहीं रुकता वहीं, अरमान भी गोयनका हाउस के बाहर पहुंच जाएगा और जोर-जोर से गाड़ी का हॉर्न बजाकर हंगामा करेगा। इसके अलावा अब इस सीरियल की स्टोरी को इंटर्स्टिंग बनाने के लिए मेकर्स एक नए शख्स की एंट्री कराने जा रहे हैं, जिससे नाटक में काफी हलचल होगी।  

नशे में टल्ली अभिरा खा जाएगी सारी मिर्च और चिली सॉस 
शो में दर्शकों को आगे देखने को मिलेगा कि डिवॉर्स की बात से अभिरा पूरी तरह टूट जाती है। जिसके चलते वह गलती से अपने भाई अबीर की शराब पी ली है। इसके बाद वह पोद्दार हाउस के बाहर जमकर हंगामा करेगी। इस बीच वह पूरे पोद्दार परिवार को खूब कोसती है और दादी सा को भी जमकर सुनाती है। इतना ही नहीं वह सबके सामने  मिर्च से भरा खाना खाने लगती है। साथ ही वह घर की सभी हरी मिर्च और चिली सॉस को भी सफाचट कर जाती है। 

ये भी पढ़ेः- Anupamaa Spoiler: प्रेम का प्रपोजल ठुकराएगी राही, अनुपमा के सामने माही को लेकर खड़ी होगी मुसीबत

दूसरी ओर, अरमान अभिरा के मायके यानी गोयनका हाउस जाकर तमाशा करता है। आप आगे सीरियल में देखेंगे की कैसे अरमान गोयनका हाउस के बाहर हॉर्न बजाकर अभिरा को माफी के लिए गिड़गिड़ाता है। वो कहता है कि अभिरा मुझे माफ कर दूं प्लीज में तुम्हारे बिना नहीं जी सकता।   

अरमान को तलाक देगी अभिरा 
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि के ट्रैक की बात करें, तो अब अपकमिंग एपिसोड में अभिरा-अरमान की बीच दूरियां और भी बढ़ने वाली है। अबीर और मनीष अभिरा को तलाक पेपर्स पर साइन करने को कहते है। इस बीच अरमान अभिरा को डिवॉर्स पेपर्स पर साइन करने से पहले अरमान और उसके साथ बिताए पलों को याद करने को कहता है। वहीं, अभिर उससे पूछता है कि वह तय करे कि क्या उसे अरमान की जरूरत है?  फिर अभिरा उन पेर्पस पर साइन कर देती है। 

वहीं, अरमान पेर्पस पर अभिरा के साइन देखकर चौंक जाता है और कहता है कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि अभिरा ने ऐसा कुछ किया है। तब कावेरी अरमान से अभिरा का विश्वास फिर से जीतने के लिए कहती है। लेकिन संजय बंसल यानी अरमान के फूफा-सा आग में घी डालने का काम करेगा और सभी अभिरा के खिलाफ भड़काने लगता है।  

ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी एक नई एंट्री 
ये रिश्ता क्या कहलाता है की स्टोरी को रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स शो में एक नए शख्स लाने जा रहा है। ये नया शख्य और कोई नहीं बल्कि अरमान को छोटा भाई होगा, जो अरमान की मां शिवानी का ये बेटा होगा। यह नया कैरेक्टर अभिरा की लाइफ में एक नया ट्विस्ट लाएगा। इससे अरमान को काफी इनसिक्योर फील होगा।  

अब आगे सीरियल में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस नए शख्स के आने से अभिरा और अरमान के बीच सबकुछ ठीक हो पाएगा। क्या फिर इसके आने से पोद्दार हाउस में नया बवाल मचेगा? 

5379487