Logo
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष गोयनका को जैसे ही पता चलेगा कि अबीर अरेस्ट हो गया है। वह तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंच जाएंगे और अभिरा को अभीर के बारे में पूरा सच बता देंगे।

YRKKH Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अभीर होश में आते ही पौद्दार हाउस से बाहर निकलता है। तभी उसकी टक्कर अरमान से हो जाती है। दोनों एक-दूसरे को देखकर भड़क जाते हैं और फिर दोनों में हाथापाई हो जाती है। 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान के पिता अभीर को गिरफ्तार करके पुलिस स्टेशन ले जाएंगे। दूसरी तरफ, रूही बी-नानू का हाल-चाल लेने के लिए फोन करेगी। तभी उन्हें बताएगी कि रुद्र को पापा ने अरेस्ट कर लिया है। ये सुनकर मनीष तुरंत अभीर के पास पहुंच जाएगा। इधर अरमान और अभिरा भी पुलिस स्टेशन पहुंचेंगे और अभीर के खिलाफ एफआईआर लिखवाएंगे। 

अभिरा को पता चलेगा अभीर का सच
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अभिरा अभीर से बोलेगी कि मैं और अरमान उदयपुर के टॉप लॉयर में से एक है। इतने में अबीर उनसे बोलेगा कि मैं कोर्ट में बात दूंगा कि तुम्हारे घर की बेटियां थी, जो मुझे किडनैप करके घर लेकर चली आई थी। तभी बी-नानू पुलिस स्टेशन पहुंच जाएंगे और उसके खिलाफ एफआईआर लिखवाने को मना करेंगे। बी नानू, अभिरा को बताएंगे कि अभीर उसका भाई है। अभिरा हैरान रह जाएगी।

ये भी पढ़ें- माही से जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा अंश का दोस्त, बा को पड़ेगा थप्पड़, घर छोड़ने का लेंगी फैसला

बहन के सामने फूट-फूटकर रोएगा अभीर
हालांकि, उसे समझ नहीं आएगा कि ये उसका भाई कैसे हो सकता है। तब बी नानू, अभिरा को अभिमन्यु के बारे में बताएंगे। साथ ही उसे अक्षरा-अभिमन्यु की लव स्टोरी, दोनों के तलाक और अभिनव की पूरी कहानी बताएंगे। वहीं सच जानने के बाद अभिरा अपने भाी अभीर से मिलेगी। अभिरा, अभीर को बताएगी कि अक्षरा अब इस दुनिया में नहीं है और ये सुनकर अभीर टूट जाएगा। वह फूट-फूटकर रोने लगेगा।

5379487