Logo
IAF AFCAT Admit Card 2024: भारतीय वायु सेना तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा 16, 17 और 18 फरवरी 2024 को होगी।

IAF AFCAT Admit Card 2024: भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) का एडमिट कार्ड जारी किया है। AFCAT परीक्षा के में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट atafcat.cdac.in पर जाकर अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि
भारतीय वायु सेना तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा 16, 17 और 18 फरवरी 2024 को होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक चलेगी।

नेगेटिव मार्किंग 
यह परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी। उम्मीदवार को दो घंटे का समय दिया जाएगा। एग्जाम में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी में मौखिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, तर्क और सैन्य योग्यता परीक्षा जैसे विभिन्न विषयों से कुल 100 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रहेगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक नंबर कटेंगे। 

कुल 317 खाली पद भरे जाएंगे
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट ऑनलाइन होगा। भारतीय वायु सेना की तरफ से सेना की फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) और ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) शाखाओं में कुल 317 खाली पद भरे जाएंगे। इस राउंड में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट - afcat.cdac.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर लॉगिन करें। 
अब टैब पर क्लिक करें।
AFCAT 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाकर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड पर सभी जानकारी ध्यान से चेक करें।
AFCAT एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें।

5379487