Logo
Assistant Accountant Recruitment2024: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Assistant Accountant Recruitment2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 1828 पदों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा कर आवेदन करना होगा। 

फरवरी के आखिर में शुरू होगा आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 21 फरवरी 2024 तक इंतजार करना होगा। इसका आवेदन 22 फरवरी से शुरू होगा। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 11 मार्च 2024 तक का समय दिया गया है। अभ्यर्थी 18 मार्च 2024 तक करेक्शन कर सकते हैं। 

सैलरी डिटेल्स
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत सैलरी दी जाएगी। इसमें हर महीने 29,200 रुपए से 92,300 रुपए तक की सैलरी तय की गई है।  इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ मिलेगा। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। 
इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर Latest Vacancies के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
अब UPSSSC Assistant Accountant / Auditor Recruitment 2024 Apply Online के लिंक पर जाएं। 
अब मांगी गई सभी जानकारी भरें ऐर रजिस्ट्रेशन करें। 
रजिस्ट्रेशन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
आवेदन हो जाने के बाद प्रिंट जरूर रख ले।

योग्यता और आयु
UPSSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री होना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही UPSSSC PET 2023 पास सर्टिफिकेट मांगे गए हैं।  उम्मीदवारों के उम्र सीमा 21 साल से ज्यादा और 40 साल से कम उम्र रखी गई है। 

5379487