Logo
BAS Recruitment 2024: भारतीय एविएशन सर्विसेज (BAS) ने ग्राहक सेवा अभिकर्ता और लोडर/हाउसकीपिंग 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस वैकेंसी में ग्राहक सेवा एजेंट (CSA) और हाउसकीपिंग के कुल 3508 पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है।

BAS Recruitment 2024: भारतीय एविएशन सर्विसेज (BAS) ने ग्राहक सेवा अभिकर्ता(CSA) और लोडर/हाउसकीपिंग 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट को एक्सटेंडेड किया हैं। इस वैकेंसी में बीएएस सभी भारतीय हवाई अड्डों (Indian Airport) के लिए ग्राहक सेवा एजेंट और हाउसकीपिंग के कुल 3508 पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी। आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2024 है।

3508 पदों के लिए भर्ती शुरू
भारतीय एविएशन सर्विसेज की इस भर्ती में कस्टमर सर्विस एजेंट (CSA) के 2653 पद और लोडर/ हाउसकीपिंग के 855 पद शामिल हैं। इस भर्ती में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है। एक उम्मीदवार दिए गए दोनों प्रोफाइल के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन उसे दोनों प्रोफाइल के लिए अलग-अलग एप्लिकेशन फॉर्म और परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।

Bhartiya Aviation Services Recruitment Notification Download PDF

BAS Recruitment 2024 परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदु

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (एक्सटेंडेड):- 31 अक्टूबर, 2024
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (एक्सटेंडेड):- 31 अक्टूबर, 2024
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड:-  बाद में घोषणा की जाएगी
  • परीक्षा की तिथि:- 01/12/2024 और 08/12/2024
  • परीक्षा का पैटर्न:- एमसीक्यू के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार।
  • परीक्षा की अवधि:- 90 मिनट (1.5 घंटे)

ये भी पढ़ें: RBI 90th Anniversary Quiz: 10 लाख रुपए जीतने का शानदार मौका! क्विज में लें हिस्सा, rbi90quiz.in पर करें अप्लाई

योग्यता
इन पदों पर 12वीं कर रहे लोग भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन अगर उनका चयन होता है, तो उन्हें 1 सितंबर 2024 से पहले इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने का सर्टिफिकेट देना होगा। सीएसए CSA पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। लोडर/हाउसकीपिंग के लिए अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
कस्टमट सर्विस एजेंट के लिए आवेदन करने के दौरान सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 380 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी। वहीं लोडर और हाउसकीपिंग प्रोफाइल के लिए यह शुल्क 340 रुपये है। 

5379487