Logo
Bihar Police Constable Re-exam: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए नई परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है। परीक्षाएं 7 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित होंगी।

Bihar Police Constable Re-exam: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार ने बिहार पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम (Bihar Police Constable Re-exam) की तिथियों का ऐलान कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार परीक्षा अब 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी।

अक्टूबर 2023 में हुई थी परीक्षा
इससे पहले, परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित की जानी थी। हालांकि, परीक्षाओं में कदाचार की रिपोर्ट के कारण परीक्षाएं अगली सूचना तक रद्द कर दी गईं थी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 21,391 पुलिस कांस्टेबल पदों को भरना है।

यहां देखें परीक्षा तिथि, समय और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि:

   परीक्षा तिथि       परीक्षा समय एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि
7 अगस्त, 2024 दोपहर 12 से 2 बजे तक 31 जुलाई, 2024
11 अगस्त, 2024 दोपहर 12 से 2 बजे तक 4 अगस्त, 202
18 अगस्त, 2024 दोपहर 12 से 2 बजे तक 11 अगस्त, 2024
21 अगस्त, 2024 दोपहर 12 से 2 बजे तक 14 अगस्त, 2024
25 अगस्त, 2024 दोपहर 12 से 2 बजे तक 18 अगस्त, 2024    
28 अगस्त, 2024 दोपहर 12 से 2 बजे तक 21 अगस्त, 2024

बिहार पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में चयन के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) शामिल होगी। लिखित परीक्षा पास करने के लिए आवेदकों को कम से कम 30 अंक प्राप्त करने होंगे। अंतिम चयन PET में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा। 

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • अभ्यर्थी दिनांक 15 जुलाई 2024 से वेबसाईट www.csbc.bih.nic.in पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा आवेदन के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर तथा जन्म तिथि दर्ज करके परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा केन्द्र के जिला की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रवेश-पत्र में अभ्यर्थी का रोल नंबर, परीक्षा केन्द्र, नाम, पिता का नाम आदि सूचनाएं अंकित रहेंगी।
  • एडमिट कार्ड प्रिंट आउट ले लेंगे। इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  • परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा मतदाता पहचान-पत्र) भी प्रस्तुत करना होगा।
5379487