Logo
BPSC Head Teacher Recruitment 2024: बिहार में बीपीएससी ने प्रधान शिक्षक के 40247 और प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

BPSC Head Teacher Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BSPC) ने लंबे इंतजार के बाद प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षकों के 40247 और प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया। इस भर्ती में जो उम्मीदवार इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म 11 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक भरें जाएंगे।

रिक्त पदों का विवरण
प्रधान शिक्षक कुल रिक्तियों में अनारक्षित वर्ग के लिए 10081 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4018 पद, अनुसूचित जाति के लिए 8041, अनुसूचित जनजाति के लिए 806, अति पिछड़ा वर्ग 10056 और पिछड़ा वर्ग के लिए 7245 पद आरक्षित हैं। जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल के 6061 पदों में 1340 पद अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के 576, एससी के 1283, अत्यंत पिछडृ़ा वर्ग 1595, एसटी के 128, पिछड़ा वर्ग के 1139 पद शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य:
750/-
एससी / एसटी / दिव्यांग: 200/-
महिला उम्मीदवार (बिहार निवासी): 200/-

पहले आवेदन कर चुके आवेदकों को मिलेगी छूट
बता दें कि जो उम्मीदवार पहले निकली प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं, वे उसी मोबाइल नंबर से नए सिरे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। उस मोबाइल नंबर पर वेरिफाई के लिए ओटीपी जाएगा, जिससे उन्हें फिर से भुगतान करने से छूट रहेगी। वे सीधे ऑनलाइन आवेदन भरेंगे।

आयु सीमा और सैलरी
भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 1 अगस्त 2024 को 58 वर्ष या उससे कम आयु का होना चाहिए। अब बात सैलरी की करें तो प्रधान शिक्षकों को प्रारंभिक वेतन 30,500 रुपए मिलेगा और प्रधानाध्यापक को प्रारंभिक वेतन 35,000  रुपए मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के समय वेतन बढ़ाया जाएगा।

यहां देखें प्रधानाध्यापकों भर्ती का नोटिफिकेशन
यहां देखें प्रधान शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन

5379487