Logo
DSSSB PGT Recruitment 2025: इस भर्ती के माध्यम से कुल 432 खाली पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू होगी और यह 16 फरवरी 2025 तक चलेगी। परीक्षा डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

DSSSB PGT Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत हिंदी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और अन्य विषयों के कुल 432 खाली पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 16 जनवरी से 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

खाली पदों की संख्या 
इस भर्ती के माध्यम से कुल 432 खाली पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू होगी और यह 16 फरवरी 2025 तक चलेगी। परीक्षा डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

पात्रता मानदंड:
उम्मीदवार को संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री (Postgraduate Degree) प्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास शिक्षण या प्रशिक्षण में डिग्री या डिप्लोमा भी होना चाहिए।

आयु सीमा: 
उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया:
डीएसएसएसबी PGT भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में एक और दो स्तरीय परीक्षा शामिल होगी।
टियर I परीक्षा का उद्देश्य केवल शॉर्टलिस्टिंग के लिए होगा।
टियर II परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।
परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू होगा, जहां प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।
परीक्षा के प्रश्न द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होंगे, सिवाय भाषा के प्रश्नपत्रों के, जो संबंधित भाषा में ही होंगे।

आवेदन शुल्क:
सामान्य, ओबीसी और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है।
महिला उम्मीदवारों, SC/ST, PWD और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें- टीचर भर्ती में अतिथि शिक्षकों के लिए 50 फीसदी आरक्षण, ऐसे मिलेगा लाभ

5379487