Logo
APPSC Forest Range Officer 2024: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रेंज पद के लिए भर्ती निकाली है। एपी वन सेवा में वन रेंज अधिकारियों के कुल 37 पद भरे जाएंगे। 

APPSC Forest Range Officer 2024: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रेंज पद के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश वन सेवा में वन रेंज के पद पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट  05 मई, 2024 तक (रात 11.59 बजे तक) तय की गई है। बता दें, एपी वन सेवा में वन रेंज अधिकारियों के कुल 37 पद भरे जाएंगे। 

आवेदन शुल्क
इस पद के लिए उम्मीदवार को आवेदन करते समय फीस भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये और परीक्षा शुल्क के लिए 120 रुपये जमा करना होगा। साथ ही SC, ST उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

आयु सीमा
वन रेंज पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूमतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। ऐसे उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति, जनजाति में आते हैं, उन्हें आयुसीमा में 5 साल की छूट दी गई है। 

शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवार के पास विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा या उसके तहत स्थापित या निगमित विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। या कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं।
इसके बाद अब 'वन रेंज अधिकारियों के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा' पर क्लिक कर दें। 
ओटीआर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
अब लॉग इन करके पद को चुनें और फॉर्म को भर दें। 
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके फार्म सबमिट कर दें।
एक प्रति डाउनलोड कर रख लें।  

5379487