Logo
मेडिकल ऑफिसर और होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज लास्ट डेट है।  विंडो आज, यानी 27 मार्च रात 10 बजे तक बंद हो जाएगी।

HPPSC Recruitment Window Closes Today: मेडिकल ऑफिसर और होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज लास्ट डेट है।  विंडो आज, यानी 27 मार्च रात 10 बजे तक बंद हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदव नहीं किया हैं, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov पर जाकर आवेदन कर दें।  कुल 37 खाली पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिनमें से 22 खाली पद होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के है। वहीं 15 चिकित्सा अधिकारी (डेंटल) के हैं। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने निकाली है। उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से कम तय की गई है।

शैक्षणिक योग्यता
होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के लिए केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 या इसके समकक्ष डिग्री अनिवार्य है। साथ ही कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से साढ़े पांच साल की होम्योपैथी में डिग्री का होना जरूरी है। वहीं, होम्योपैथी केंद्रीय परिषद अधिनियम, 1973 की दूसरी या तीसरी अनुसूची में उल्लिखित। केंद्रीय होम्योपैथी परिषद/हिमाचल प्रदेश की होम्योपैथी परिषद के साथ पंजीकृत होना आवश्यक है। मेडिकल ऑफिसर के लिए डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री और राज्य के दंत चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं।
इसके बाद मुखपृष्ठ पर उपलब्ध 'ऑनलाइन आवेदन करें'। 
परीक्षा के लिए ओटीआर के लिए रजिस्टेशन' करें।
अब अपना आवेदन करें।
मांगी गई आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

5379487