IAF Agniveervayu Recruitment 2025: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु सेवा के लिए नोटिफिकेॉशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 7 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक आवेदन भरे जाएंगे। एग्जाम 22 मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी।
आयु सीमा
1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है। केवल अविवाहित पुरूष ही अग्निवीर भर्ती के लिए योग्य हैं।
जानें शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से गणित, physics और english के साथ intermediate/ 10 + 2/ समकक्ष एग्जाम पास होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों।
लंबाई
अग्निवीर वायु की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 152 होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल, दस्तावेज सत्यापन आदि चरणों के जरिए होगा।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवार को 550 रुपए प्लस जीएसटी का परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। भुगतान Debit Card/Credit Card/Internet बैंकिंग द्वारा पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस हवलदार रिजल्ट कब होगा घोषित?; जानें अपडेट्स
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।
- अब होमपेज पर application link पर क्लिक करें।
- इसके बाद सभी मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन पत्र जमा कर दें।
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।