Logo
IBPS Clerk Recruitment 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिसकी लास्ट डेट 21 जुलाई रात 10 बजे तक हैं। कुल 6,128 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

IBPS Clerk Recruitment 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिसकी लास्ट डेट 21 जुलाई रात 10 बजे तक हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे  आधिकारिक वेबसाइट ibps.in. के माध्यम से Apply कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन विंडो आज रात बंद हो जाएगी। कुल 6,128 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

बता दें, आईबीपीएस क्लर्क 2024 आवेदन पत्र पहले 1 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in. पर जारी किया गया था। आईबीपीएस क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त को होगी। 

आयु सीमा 
इस भर्ती के लिए  20 से 28 वर्ष उम्मीदवार की आयु होनी चाहिए। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी आनिवार्य है। साथ ही कंप्यूटर और इंटरनेट अनुप्रयोगों की बुनियादी समझ होनी आवश्यक है। 

जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस क्लर्क आवेदन 2024 सफलतापूर्वक जमा करेंगे, उन्हें एडमिट कार्ड जारी होगा। आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 7 - 10 दिन पहले जारी होंगे। 

ऐसे करें आवेदन 

  • आईबीपीएस की ऑफिशियल साइड ibps.in . पर जाएं।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें, अब IBPS पंजीकरण पूरा करें।
  • अब  "ऑनलाइन आवेदन करें" पर  क्लिक कर दें।
  • इसके बाद फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड कर दें।
  • अब ibps आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में clerk आवेदन पत्र जमा कर दें। 
5379487