Logo
IBPS RRB Clerk Result 2024: आईबीपीएस जल्द ही RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने वाला है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकेंगे।

IBPS RRB Clerk Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परिणाम जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। हालांकि आईबीपीएस की ओर आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

वहीं जैसे-जैसे आरआरबी क्लर्क मुख्य परीक्षा की तारीख नजदीक आ रही है, प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे, वे अगले चरण, यानी मुख्य परीक्षा (IBPS RRB Clerk Mains Exam 2024) में भाग लेने के पात्र होंगे।

यह भी पढ़ें: Indian Army Vacancy 2024: इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन शुरू, जानें आयु सीमा और योग्यता

मेन्स परीक्षा की तारीख
IBPS ने 2024 की मेन्स परीक्षा की तारीख 6 अक्टूबर को निर्धारित है। ऐसे में अब उम्मीदवारों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रीलिम्स का रिजल्ट कब आएगा।

प्रीलिम्स रिजल्ट की संभावित तारीख
 IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 10, 17 और 18 अगस्त 2024 को देशभर में हुआ था। अभी तक आधिकारिक तौर पर प्रीलिम्स रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट अक्टूबर 2024 के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

यह भी पढ़ें: UP Police Constable Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर ताजा अपडेट; जानें कब जारी होगी कट ऑफ और रिजल्ट

उम्मीदवार ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट पर IBPS RRB Clerk Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
jindal steel jindal logo
5379487