IDFC First Bank: अगर आप बैंक की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है । IDFC First Bank ने ब्रांच क्रेडिट मैनेजर के पद पर वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती माइक्रो फाइनेंस लोन डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर चयनित किए गए कैंडिडेट को ऊपर टीम को मैनेज करने की जिम्मेदारी दी जाएगी । इसके साथ ही सेल्स टीम से कॉर्डिनेट करके टार्गेट को अचीव करना पड़ेगा। इसके अलावा, कैंडिडेट को कंपनी की क्रेडिट पॉलिसी में निर्धारित की गई गाइड लाइन का पालन करना होगा। इसके साथ ही टेलीफोनिक, फील्ड और कोलेटरल विजिट्स के जरिए क्रेडिट पूरा करने होंगे। इस पद पर इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, मैथ्स, कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, बायोलॉजी, बिजनेस, कंप्यूटर या मैनेजमेंट में बैचलर्स की डिग्री जरूरी है। क्रेडिट मैनेजर की सलाना सैलरी 3.5 लाख रुपए से 12.4 लाख रुपए तक है।
आपको लेड डाउन पॉलिसीज और प्रोसीजर के हिसाब से लोन कस्टमर्स के लिए सेक्योर्ड और अनसेक्योर्ड प्रपोजल्स की अंडरराइटिंग की जिम्मेदारी होगी। साथ ही शहर या एरिया के बिजनेस वॉल्युम को मैनेज करना होगा। क्रेडिट वर्दीनेस स्थापित करने के लिए कस्टमर्स के साथ पर्सनल डिस्कशन करना होगा। टेलीफोनिक, फील्ड और कोलेटरल विजिट्स के जरिए क्रेडिट पूरा करने होंगे। टार्गेट को पूरा करने के लिए सेल्स टीम के साथ कॉर्डिनेट करना और टर्नअराउंड समय या सर्विस लेवल के एग्रीमेंट को पूरा करना होगा। इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास अधिकतम 5 सालों से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।
IDFC के बारे में जाने
IDFC फर्स्ट बैंक (पूर्व में IDFC बैंक) एक प्राइवेट बैंक है। यह 18 दिसंबर, 2018 को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी और कैपिटल फर्स्ट, एक इंडियन नॉन-बैंक फाइनेंसिअल इंस्टीट्यूशन के विलय से बना है। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में बना है। यह सेविंग अकाउंट पर मंथली इंटरेस्ट क्रेडिट और इसके अलावा डायनमिक और कम एनुअल परसेंटेज रेट के साथ लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड को ऑफर करने वाला पहला यूनिवर्सल बैंक है।