Logo
IIMC Recuitment 2024: भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जून, 2024 हैं। जिन कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम तीन साल का अनुभव है वे अप्लाई कर सकते हैं।

IIMC Recuitment 2024: देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने नई दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, अमरावती, आइजोल, कोट्टायम और ढेंकनाल स्थित परिसरों के लिए 17 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती निकली है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जून, 2024 की शाम पांच बजे तक है।

तीन साल का अनुभव जरूरी
इन पदों के लिए इच्छुक आवेदकों के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा कम से कम तीन साल का अनुभव भी जरूरी है।

कॉन्ट्रैक्ट के तहत हो रही भर्ती
बता दें कि ये पद कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर शुरुआत में एक साल के लिए भरे जाने हैं। चुने गए आवेदकों के प्रदर्शन के आधार पर और आईआईएमसी के प्राधिकारियों व विद्यार्थियों के फीडबैक के आधार पर इस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया जा सकता है। 

आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक आवेदक की उम्र 55 साल से कम होनी चाहिए।

ऑनलाइन होंगे इंटरव्य
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन iimcrecruitmentcell@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। वह जिस कैंपस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका उल्लेख अवश्य करें।  

अगर आप एक से ज्यादा कैंपस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उन कैंपस के नामों का भी जरूर लिखें। यदि वह एक से अधिक पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन फॉर्म में उसका भी उल्लेख करें। इन पदों के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे।  

5379487