Logo
India Post GDS Merit List 2024: भारतीय डाक विभाग प्रथम मेरिट लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है। 44 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

India Post GDS Merit List 2024: भारतीय डाक विभाग प्रथम मेरिट लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है। 44 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उम्मीदवार मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर देख सकेंगे। लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसमें अपना नाम/ रजिस्ट्रेशन नंबर आदि सभी जानकारी चेक कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा वे अगले चरण में भाग ले सकेंगे।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अलग से होगी डेट्स की घोषणा 
बता दें, जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में पास उम्मीदवारों को ही GDS पदों पर नियुक्ति की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तारीख की घोषणा अलग से की जाएगी।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर क्लिक करना होगा।
  • होम पेज पर उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट से संबंधित PDF लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुलेगा। 
  • अब आप इसमें अपना नाम/ रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें।
  • आखिरी में इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं।   

बता दें, इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से की शुरू की गई थी। इस पद के लिए 10 पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। वहीं, इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड  से 10वीं कक्षा पास जरूरी है। इसके साथ ही कंप्यूटर और साइकिल चलाने का अनुभव मांगा गया था। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। 
 

5379487