Logo
Indian Army 2024: भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (57वेंकोर्स) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो अगले महीने 9 अगस्त तक चलेगी।  

Indian Army 2024: एनसीसी C सर्टिफिकेट वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (57वेंकोर्स) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर Apply कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो अगले महीने 9 अगस्त तक चलेगी।  

बता दें, स्पेशल एंट्री स्कीम 57वां कोर्स अप्रैल 2025 में शुरू किया जाएगा। खास बात यह है कि इन पदों के लिए महिलाएं और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकेंगे। इसमें कुल से 76 पद भरे जाएंगे। जिसमें 70 वैकेंसी पुरुषों के लिए होंगी, वहीं महिलाओं के लिए 6 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का आविवाहित होना जरूरी है।

योग्यताएं 
एनसीसी स्पेशल एंट्री की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। वहीं जो उम्मीदवार फाइनल ईयर में पढ़ रहे वह भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उनके पिछले सालों के रिजल्ट में कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी है। 

NCC का C सर्टिफिकेट अनिवार्य
अभ्यर्थी के पास एनसीसी का C सर्टिफिकेट में बी ग्रेड होना भी जरूरी है। इससे संबंधित जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई है। जिन उम्मीदवारों के पास NCC सर्टिफिकेट नहीं है वह इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इस पद के लिए न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम 25 साल तय की गई है। 

ऐसे भरें करें आवेदन
उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। 
अब लॉगिन में जाकरRegistration Link पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन लिंक में जाकर फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें। 
अब जरूरी Documents अपलोड कर एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें। 
आखरी में फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल कर रख लें। 
 

5379487