Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 6 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया जमा करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर है। एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में कुल 36 खाली पद भरे जाएंगे। जिनमें से 7 खाली पद महिलाओं के लिए हैं।
पात्रता मानदंड
इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) में कम से कम 70 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
बता दें, वे अभ्यर्थी जो BE/B.Tech के लिए jee main 2024 में शामिल हुए हैं, उन्हें सेवा चयन बोर्ड (SSB) के लिए कॉल-अप NT द्वारा प्रकाशित JEE Main All India Common Rank List 2024 के आधार पर जारी किया जाएगा।
बिना शुल्क के करें आवेदन
उम्मीदवार की ऊंचाई 157 सेमी तय की गई थी। आवेदन फीस नहीं देना होगा। उम्मीदवारों को जेईई (मेन) 2024 परीक्षा भी देनी होगी। चयन एनटीए द्वारा प्रकाशित उनकी अखिल भारतीय कॉमन रैंक सूची (सीआरएल) के आधार पर होगा।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जन्म तिथि प्रमाण, 10वीं कक्षा की मार्कशीट, 12वीं कक्षा की मार्कशीट और जेईई (मेन) 2024 स्कोरकार्ड आदि दस्तावेज की जरूरत होगी।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
- Indian Navy भर्ती 2024 आवेदन पत्र' के लिंक पर जाएं।
- यह आपको login page पर पुनः निर्देशित करेगा
- अपना registration number, DOB और अन्य विवरण दर्ज करें।
- अब आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
- भारतीय नौसेना भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरकर इसे भविष्य के लिए रख लें।