Indian Navy INCET: भारतीय सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय नौसेना ने मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित अन्य पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- incet.cbt-exam.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन विंडो 2 अगस्त, 2024 तक ओपन रहेगी। उम्मीदवार रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना में कुल 741 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयुसीमा
भारतीय नौसेना ने मल्टी टास्किंग स्टाफ सहित अन्य पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष तय की गई है।
खाली पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ के 16 पद,फायरमैन के 444 पद,ट्रेड्समैन, मेट के 161 पद,कीट नियंत्रण कार्यकर्ता के 18 पद,फायर इंजन ड्राइवर के 58 पद,कुक के 9 पद,चार्जमैन (विभिन्न विषय) के 29 पद,वैज्ञानिक सहायक के 4 पद,ड्राफ्ट्समैन (निर्माण) के 2 पद पर भर्ती होगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा। General/OBC/EWS के उम्मीदवारों को 295 रुपए और SC/ST अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट रहेगी।
ऐसे करें आवेदन
- अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- incet.cbt-exam.in पर जाना होगा।
- उसके बाद उम्मीदवार को भर्ती के लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा।
- अब लॉग इन कर दें, इसके बाद पद का चयन करें, फॉर्म भरें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- अब उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में फॉर्म को डाउनलोड कर रख लें।