JPSC CDPO Admit Card Out: झारखंड लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in. के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
सीडीपीओ भर्ती परीक्षा 10 जून को होगी। यह दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली- सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक होगी। कुल 64 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
बता दें, झारखंड में बाल विकास परियोजना अधिकारी पद के लिए प्रीलिम्स, मेन्स और साक्षात्कार देने होंगे। एक स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। इसमें 100 अंकों के दो पेपर होगें। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (एमसीक्यू) होंगे। जो लोग प्रीलिम्स के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं, वे मेन्स परीक्षा में उपस्थित होंगे जिसमें हिंदी, सामान्य अध्ययन और एक वैकल्पिक पेपर पर आधारित 3 पेपर शामिल होंगे। अंतिम चरण में साक्षात्कार होगा। जो 50 अंकों है। यह उम्मीदवारों का एक व्यक्तित्व परीक्षण है जिसे साक्षात्कार पैनलिस्ट आयोजित करेंगे।
ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर ऑनलाइन एप्लिकेशन टैब पर जाना होगा।
- अब सीडीपीओ पदों के आवेदन लिंक पर जाकर क्लिक कर दें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- अपना जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।