Logo
JKSSB Constable Admit Card: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने कांस्टेबल (सशस्त्र / आईआरपी/ कार्यकारी/ एसडीआरएफ) भर्ती परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र जारी दिए हैं।

JKSSB Constable Admit Card: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने  कांस्टेबल (सशस्त्र / आईआरपी/ कार्यकारी/ एसडीआरएफ) भर्ती परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र जारी दिए हैं। इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, "उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर, वे जेकेएसएसबी हेल्प-डेस्क से 0194-2435089 0191-2461335 (जम्मू)/(श्रीनगर) पर संपर्क करें या जेकेएसएसबी को helpdesk.jkssb@gmail.com पर लिखें । हेल्प डेस्क 25.11.2024 से सक्रिय रहेगी।

परीक्षा पैटर्न
बता दें, जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होगा। इसमें सामान्य ज्ञान, वर्तमान घटनाएं, तर्क क्षमता और बुनियादी अंकगणित से संबंधित विभिन्न खंड पूछें जाएंगे। और यह अंग्रेजी माध्यम में होगा। प्रत्येक गलत उत्तर में माइनस मार्किंग होगी।

सितंबर में भरे गए थे आवेदन
जेकेएसएसबी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हुई। इस भर्ती के माध्यम से कुल 4002 खाली पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी और पीईटी में प्रदर्शन के आधार होगा।

जेकेएसएसबी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार को समय से पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा। इसके अवाला, उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र पर एक वैध फोटो पहचान पत्र के साथ प्रिंटेड एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी है। 

ऐसे करें डाउनलोड 
1.सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर जाकर क्लिक कर दें। 
3. अब अपना लॉगिन से संबंधित जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दें।
4. अब एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड कर लें।
5. अंत में एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट जरूर लेकर रख लें।

jindal steel jindal logo
5379487