Logo
फाइबर रोलआउट में अनुभव रखने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता रहेगी। जयपुर, राजस्थान में रह कर काम करना होगा। 

Sterlite Technologies Limited ने सीनियर एग्जीक्यूटिव के 40 पद पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर चयनित किए गए उम्मीदवारों को फाइबर केबल के रोलआउट और कॉन्ट्रैक्चुअल फील्ड इंजीनियर्स को मैनेज करने की जिम्मेदारी होगी। इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास B.Tech की डिग्री होना जरूरी हैं। उम्मीदवारों के पास 1 से 4 साल का अनुभव होना आवश्यक है। फाइबर रोलआउट में अनुभव रखने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता रहेगी। जयपुर, राजस्थान में रह कर काम करना होगा। 

आपको करना होगा ये काम
-असाइन किए गए क्षेत्र में फाइबर केबल के रोलआउट को मैनेज करना होगा।
-फील्ड इंजीनियर्स को मैनेज करने होंगे। 
-यह सुनिश्चित करता है कि प्रोजेक्ट तय किए गए टाइमलाइन में पूरा हो और फाइबर लेआउट की क्वालिटी में कोई कमी न हो। 
-स्मूथ ऑपरेशन के लिए लोकल ऑथिरिटी और वेंडर्स के साथ कॉर्डिनेट करना होगा। 

सैलरी स्ट्रक्चर 
STL में सीनियर एग्जीक्यूटिव की सलाना सैलरी 3.3 लाख रुपए से 6.9 लाख रुपए के बीच दी गई है।

कंपनी के बारे में जाने
Sterlite Technologies Limited (STL) देश के अग्रणी डिजिटल नेटवर्क इंटीग्रेटर्स में से एक है। जो ऑल-इन 5G समास्या का समाधान करता है। यह कंपनी ऑप्टिकल नेटवर्किंग, सर्विसेस, सॉफ्टवेयर और वायरलेस कनेक्टिविटी में दुनिया के शीर्ष ऑप्टिकल कंपनियों में से एक माना जाता है। इसकी स्थापना साल 1988 में अनिल अग्रवाल ने की थी। इसका हेडक्वार्टर पुणे, महाराष्ट्र में बनाया गया है।

5379487