Banking Job: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूनियन बैंक ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 600 से भी ज्यादा पद भरे जाएंगे। इसमें चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, और असिस्टेंट मैनेजर समेत अलग-अलग पद है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। आवेदन करने की आखरी डेट 23 फरवरी 2024 है।
पात्रता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ये योग्यता होनी अनिवार्य है।
1.भारत सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में BSC या BE या बीटेक की डिग्री हो।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री की हो।
3. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक और संचार इंजीनियरिंग में एमटेक या एमएससी हो, साथ ही स्नातक में न्यूनतम 60% अंक हो।
चयन प्रक्रिया
यूनियन बैंक भर्ती चयन में ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार होंगे। मुख्य प्रबंधकों, वरिष्ठ प्रबंधकों और प्रबंधकों के पद के लिए परीक्षा में 200 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूंछे जाएंगे। दूसरी ओर, सहायक प्रबंधक पद के लिए परीक्षा में 200 अंकों के 15 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट तय की गई है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले यूनियन बैंक कीआधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं।
इसके बाद रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं।
अब लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकरी के साथ अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
अब फॉर्म सबमिट करें।