Kolkata Metro Railway: कोलकाता मेट्रो रेलवे ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 128 पदों पर भर्ती की जाएंगी। योग्य उम्मीदवार मेट्रो रेलवे कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट mtp.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 23 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और लास्ट डेट 22 जनवरी 2025 है।
खाली पदों की संख्या
मेट्रो रेलवे कोलकाता द्वारा जारी की गई भर्ती में निम्नलिखित पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी:
- फिटर: 82 पद
- इलेक्ट्रीशियन: 28 पद
- मशीनिस्ट: 9 पद
- वेल्डर: 9 पद
कुल मिलाकर 128 अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा पास होना आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार के पास NCVT/SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र होना चाहिए।
आयु सीमा:
इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच तय की गई है।
चयन प्रक्रिया
मेट्रो रेलवे कोलकाता में अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
मेरिट सूची:
उम्मीदवारों का चयन मैट्रिकुलेशन और आईटीआई दोनों परीक्षा में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर किया जाएगा। दोनों को समान महत्व दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया:
सभी पात्र उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, और मेरिट के अनुसार उन्हें चयनित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये है। हालांकि, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले मेट्रो रेलवे कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
- सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें और संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
- आवेदन पत्र को जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।