Logo
Layoffs: दुनियाभर में IT कंपनियां कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने में लगी हैं। अगस्त में दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनियों में से एक इंटेल ने अपने कुल वर्कफोर्स का 15 फीसदी यानी 15 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर दी। बीते महीने यानी अगस्त में 27 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

Layoffs: टेक्नोलॉजी सेक्टर में छंटनियों की सुनामी आ चुकी है। दुनियाभर में IT कंपनियां कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने में लगी हैं। बीते महीने यानी अगस्त में 27 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। बड़े-बड़े नामों वाली Intel, IBM, और Cisco Systems जैसी कंपनियों ने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

अबतक 1.30 लाख नौकरी से बाहर
साल 2024 में अब तक 1.36 लाख से ज़्यादा टेक प्रोफेशनल्स को नौकरी से निकाला जा चुका है। अगस्त में दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनियों में से एक इंटेल ने अपने कुल वर्कफोर्स का 15 फीसदी यानी 15 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर दी। कंपनी ने ये कदम 2025 तक 10 अरब डॉलर की लागत कम करने के लिये उठाया है।

ये भी पढ़ें: SSC CHSL 2024 Tier 1 Result: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी; Direct Link से करें चेक

सिस्को सिस्टम्स ने 6 हजार कर्मचारियों की छंटनी
इसके बाद नेटवर्किंग की दुनिया के बड़े नाम सिस्को सिस्टम्स (Cisco Systems) ने भी 7 फीसदी वर्कफोर्स यानी 6000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी का फोकस अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और साइबर सिक्योरिटी सेक्टर्स पर है। 

Apple कंपनी में छंटनी 
आईफोन मेकर ऐपल ने अपनी सर्विसेज ग्रुप से 100 कर्मचारियों की छंटनी की है। डेल ने भी अपनी वैश्विक वर्कफोर्स में 10 परसेंट की कटौती करने का फैसला लिया है, जिससे 12,500 कर्मचारियों पर असर हो सकता है। गोप्रो ने भी 15 फीसदी वर्कफोर्स यानी 140 नौकरियों का खत्म कर दिया है।

ये भी पढ़ें: SSC GD Notification 2025 OUT: एसएससी जीडी का नोटिफिकेशन जारी, 39 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

टेक्नोलॉजी सेक्टर में छंटनी का ये दौर आगे भी जारी रहने की आशंका है। यह संख्या बढ़ सकती है। ऐसे में बेरोज़गारों की बढ़ती संख्या बड़ी मुसीबत की वजह बन सकती है। 

5379487