Lekhpal Sahayak Vacancy: बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग में लेखपाल सहायक भर्ती 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 6570 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। बिहार पंचायती राज ने पंचायत और ब्लॉक में लेखपाल आईटीआई सहायकों की नई भर्ती करने जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक, पंचायत समिति में एक और जिला परिषद कार्यालयों में दो-दो लेखपालों की तैनाती की जाएगी। चयनित कर्मियों पर मुख्य रूप से लेखा संधारण, उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने और ऑडिट रिपोर्ट समय से शासन को भेजने की जिम्मेदारी होगी।
आयुसीमा
इस पद का लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। यानी की आप नि : शुल्क आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। तथा आयु की गणना 01 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी । इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को B.Com/ M. Com/ CA Inter सीए इंटर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है। इस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से 14 मई 2024 तक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खुले।
वहां पर Recruitment Section का चयन करें।
इसके बाद अब आपके सामने Bihar Lekhpal Sahayak Recruitment 2024 का लिंक होगा। जिसका चयन करें।
अब आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फार्म खुलेगा।
आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही सही भरे।
अब अपने सारे आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन सबमिट करने के बाद आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।