MPPSC MO Recruitment 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत Medical Officer के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। ये भर्ती तीन महीने की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार की आधिकारिक वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in पर जाकर Apply कर सकेंगे।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों 30 अगस्त से 29 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, आवेदक 3 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 50 रुपये का शुल्क देकर अपने फॉर्म में चेंज कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 895 मेडिकल ऑफिसर के पद भरे जाएंगे।
आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के तय की गई है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूटी रहेगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले SC/ST/OBC के आवेदकों को 250 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा, जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए 500 रुपये ही जमा करना होगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर उपलब्ध 'Apply Online'लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को भर दें।
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।
- अब आवेदन पत्र जमा करने से पहले उसे दोबारा चेक कर लें।
- ऑनलाइन भुगतान करके सबमिट बटन पर Click करें।
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें।