Logo
NAICL Recruitment 2024: भारत सरकार की बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस में ऑफिसर लेवल के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

NAICL Recruitment 2024: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने प्रशासनिक अधिकारी (Generalists and Specialists) पर के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन Apply कर सकते हैं। बता दें, इन पदों के लिए 10 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे, जो 29 सितंबर, 2024 तक चलेगी।

कुल पदों की संख्या
New India Assurance Company Limited ने जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट (अकाउंट्स के लिए) के लिए कुल 170 खाली पदों की घोषणा की है, जिनमें से 120 जनरलिस्ट के लिए और 50 अकाउंट्स के पद खाली हैं।  

शैक्षणिक योग्यता
जनरलिस्ट पद के लिए आवेदकों को किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए किसी भी डिग्री परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक तथा SC/ST/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55% अंक होना आवश्यक है। 

बता दें, अकाउंट्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ca/ICWAI या न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ MBA/PGDM/Finance/M.Com की डिग्री होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किसी भी डिग्री परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक तथा SC/ST/दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 55% अंक होना आवश्यक है।

आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु  21 वर्ष से 30 वर्ष तय की गई है। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट रहेगी। उम्मीदवार का जन्म 02 सितंबर 1994 से पहले और 01 सितंबर 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। 

सैलरी
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को लगभग 88 हजार तक वेतन दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन चरण I, चरण II और साक्षात्कार के आधार पर होगा। प्री एग्जाम में 100 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न होंगे। इसमें इंग्लिश, रीजनिंग ,क्वालिटेटिव एप्टिट्यूट और जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पेपर II डिस्क्रिप्टिव होगाा। 

5379487