Logo
ओडिशा पुलिस ने सिपाही/कांस्टेबल की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल के कुल 1,360 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

Odisha Police Constable Recruitment 2024: ओडिशा पुलिस ने सिपाही/कांस्टेबल की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल के कुल 1,360 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानें लास्ट डेट
आवेदन की लास्ट डेट 13 अक्टूबर तय की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, महिला, ट्रांसजेंडर और बेंचमार्क विकलांगता (PwBD) श्रेणी के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदक की उम्र 1 जनवरी, 2024 को कम से कम 18 वर्ष और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC,ST के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी। 

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ओडिशा द्वारा आयोजित कक्षा 10 (मैट्रिकुलेशन) परीक्षा या अन्य बोर्डों द्वारा आयोजित किसी अन्य समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। उम्मीदवार भारत का नागरिक हो, उसका चरित्र अच्छा और स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवार ओड़िया बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। उसे मैट्रिक परीक्षा में ओड़िया विषय के साथ पास होना अनिवार्य है। इस कांस्टेबल भर्ती के लिए  आवेदन शुल्क नहीं भरना होगा।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (CBRE) शारीरिक मानकों का मापन और Physical Efficiency Test, Driving Test और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा।

परीक्षा प्रकार
इस भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर के 100 अंक के 100 प्रश्न होंगे तथा 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के रहेंगे और उनमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (0.25 अंक) की होगी।

ये भी पढ़ें-  आर्मर्ड व्हीकल्स निगम में तकनीशियन पदों पर निकली भर्ती, जानें आयु सीमा और योग्यता

5379487