OSSSC Result 2024: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्टर और लाइव स्टाक इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट (OSSSC Result 2024) जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
सितंबर में होगी फिजिकल टेस्ट
आयोग जल्द ही स्क्रीनिंग सूची और शारीरिक परीक्षण का कार्यक्रम भी जारी करेगा। बता दें, फिजिकल टेस्ट सितंबर, 2024 में आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवारों इस भर्ती परीक्षा में पास हुए हैं, उनके लिए अगले चरण में PET/PST का आयोजन किया जाएगा।
अप्रैल में हुई थी एग्जाम
बता दें कि OSSSC ने फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्टर और लाइव स्टाक इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन 24 अप्रैल से शुरू हुआ जो 7 मई 2024 तक चला था। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 26 अक्टूबर 2023 को जारी हुआ था, जबकि आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर 2023 तक चली थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2712 पदों को भरा जाएगा।
इन स्टेप में देखें अपना स्कोर
- आधिकारिक वेबसाइट, osssc.gov.in पर विजिट करें
- होम पेज पर ही दिए गए recruitment news सेक्शन में जाएं।
- अब इस भर्ती रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें और अधिसूचना देख सकते हैं।
- उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर अपने Mobile/Registration नंबर और OTP/पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा।
- लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट पर्सेंटाइल स्कोर जान सकेंगे।