Logo
ऑफिसर ट्रेनी के रूप में पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक प्रबंधन, मानव संसाधन और पीआर विषयों में पेशेवरों की भर्ती यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के माध्यम से होगी। बता दें, रजिस्ट्रेशन 4 दिसंबर को शुरू हुआ है, 24 दिसंबर को आवेदन करने की आखिरी डेट है।

PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, PGCIL ने ऑफिसर ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार PGCIL की ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, ऑफिसर ट्रेनी के रूप में पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक प्रबंधन, मानव संसाधन और पीआर विषयों में पेशेवरों की भर्ती यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के माध्यम से होगी। बता दें, रजिस्ट्रेशन 4 दिसंबर को शुरू हुआ है, 24 दिसंबर को आवेदन करने की आखिरी डेट है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 73 पद को भरा जाएगा,जिसमें ऑफिसर ट्रेनी (पर्यावरण प्रबंधन) के लिए 14 पद, ऑफिसर ट्रेनी (सामाजिक प्रबंधन) के लिए 15 पद, ऑफिसर ट्रेनी (HR) के लिए 35 पद, ऑफिसर ट्रेनी (PR) के लिए 7 पद और अधिकारी प्रशिक्षु के लिए 2 पद शामिल है।

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पर्यावरण विज्ञान में दो वर्ष की पूर्णकालिक मास्टर डिग्री होनी चाहिए। अधिकारी प्रशिक्षु पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी के साथ सामाजिक कार्य में दो वर्षीय पूर्णकालिक मास्टर डिग्री होनी चाहिए। अधिकारी प्रशिक्षु के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मानव संसाधन/कार्मिक प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/ मानव संसाधन प्रबंधन और श्रम संबंध/श्रम एवं समाज कल्याण में कम से कम 60% अंकों के साथ दो वर्ष की पूर्णकालिक Post Graduate Degree/Diploma/MBA होना चाहिए।

आवेदन शुल्क 
केवल unreserved category के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि SC/ST/PWBD/XSM/DESM को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में बंपर भर्ती: 3003 पदों पर नियुक्तियां करेगी भजनलाल सरकार, जल्द आएगा नोटिफिकेशन 

चयन प्रक्रिया 
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन यूजीसी नेट पेपर, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में उनके अंकों के आधार पर होगा। वेटेज इस प्रकार हैं- ugc net december 2024 परीक्षा के लिए 85 प्रतिशत, ग्रुप डिस्कशन के लिए 3 प्रतिशत और पर्सनल इंटरव्यू के लिए 12 प्रतिशत।

5379487