Logo
Punjab & Sind Bank Jobs 2024: पंजाब एवं सिंड बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 213 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू है। आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 15 सितंबर से पहले भरा जा सकता है।

Punjab & Sind Bank Jobs 2024: बैंक में सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। पंजाब एवं सिंड बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 213 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए 15 सितंबर तक फॉर्म भर लें। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर भरा जा सकता है।

योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार ग्रेजुएशन/ संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री/ बीई/ बीटेक/ एमबीए/ सीए/ हिंदी- अंग्रेजी विषयों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन आदि किया हो। इसके साथ ही 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 20/ 25/ 28 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32/ 35/ 38/ 40 वर्ष तय की गई है।

ये भी पढ़ें: AIESL Recruitment 2024: ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी की निकली भर्ती, 79 हजार तक मिलेगी सैलरी; ऐसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 850 रुपये (+अन्य चार्जेज) जमा करना होगा। एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 100 (+अन्य चार्जेज) निर्धारित किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाना है।
  • होम पेज पर आपको Recruitment सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब नए पोर्टल पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • इसके बाद आपको अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करना है।
  • अंत में आपको निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना है।
5379487