Logo
राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल ही में राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें जनरल कैटेगरी की राधिका बंसल ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

RJS-2024 Result : राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल ही में राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें जनरल कैटेगरी की राधिका बंसल ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके रोल नंबर 53260 है, और इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली महिलाओं की संख्या विशेष रूप से उल्लेखनीय है—टॉप-10 में 9 बेटियां शामिल हैं।

RJS भर्ती की भर्ती में कुल 222 अभ्यर्थी सफल
इस बार की RJS भर्ती में कुल 222 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। इनमें से जनरल कैटेगरी में 92, SC कैटेगरी में 35, ST में 24, EWS में 21, OBC (नॉन क्रीमीलेयर) में 45, और MBC (नॉन क्रीमीलेयर) में 5 अभ्यर्थी शामिल हैं।

पहले प्रयास में पाई सफलता
बाड़मेर के चौहटन निवासी वैभव गढ़वीर ने इस परीक्षा में 209वीं रैंक प्राप्त की है। वैभव के पिता, जो चौहटन CHC में डॉक्टर हैं, ने उनके इस सफर में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 2022 में LLB और ग्रेजुएशन एक साथ की, और पिछले दो सालों से तैयारी कर रहे थे। उनके पहले प्रयास में सफलता हासिल करना प्रेरणादायक है।

परीक्षा परिणाम को चुनौती
हालांकि, RJS मुख्य परीक्षा के परिणाम को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि अंग्रेजी विषय के पेपर में कई अभ्यर्थियों को बेहद कम अंक मिले हैं। उनका मानना है कि इस विषय की कॉपियों की जांच में जल्दबाजी की गई है, जिससे गड़बड़ी संभव है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट से जवाब मांगा है और उन अभ्यर्थियों की आंसर शीट तलब की है, जिनके अंग्रेजी पेपर में 0 से 15 अंक आए हैं।

5379487