RPSC Senior Teacher 2024: आरपीएससी ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) संयुक्त परीक्षा का सिड्यूल जारी किया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग 21 दिसंबर को आरपीएससी वरिष्ठ शिक्षक 2024 परीक्षा जिले का विवरण जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने Senior Teacher (Sanskrit Education) Combined Exam 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी
आरपीएससी वरिष्ठ शिक्षक 2024 एडमिट कार्ड जारी होने की डेट जारी कर दी गई है। एडमिट कार्ड 25 दिसंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। साथ ही उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर संबंधित परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
बता दें, लिखित परीक्षा 28, 29, 30 और 31 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक चलेगी।
यह भी पढ़ें- नर्सिंग ऑफिसर सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
ऐसे कर सकेंगे चेक
- उम्मीदवार को आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर उपलब्ध RPSC Senior Teacher 2024 परीक्षा जिला विवरण लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार को लॉगिन नंबर दर्ज करना होगा।
- अब सबमिट पर क्लिक कर दें अब परीक्षा जिले का विवरण दिखने लगेगा।
- विवरण को चेक करके इसे डाउनलोड कर ले।
- अंत में इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।