Logo
रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB ALP Admit Card 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया, आरआरबी एएलपी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 25 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हुआ है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, आरआरबी एएलपी लिखित परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर, 2024 को होगी। 

स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा 
सीबीटी 1 केवल सीबीटी 2 के लिए पात्र उम्मीदवारों को उनके सामान्यीकृत अंकों और योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए स्क्रीनिंग एक्जाम है। अंतिम पैनल तैयार करते समय CBT 1 के अंकों की गणना नहीं होगी। परीक्षा 1 घंटे तक चलेगी और इसमें 75 सवाल होंगे।

ये भी पढ़ें: एसआई की निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

न्यूनतम योग्यता अंक
पात्रता के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत UR और EWS श्रेणी के लिए 40%, OBC, एससी के लिए 30% और ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 25% है। इस भर्ती  के तहत सहायक लोको पायलट के 18,799 पदों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Police Constable 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा फिजिकल टेस्ट का ऐलान, इस दिन से होगा शुरू, जानें अपडेट

चयन प्रक्रिया के चरण 
CBT 1, CBT 2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (CBAT), दस्तावेज सत्यापन (DV) और चिकित्सा परीक्षा (ME)। CBT 1 और 2 दोनों के लिए माइनस मार्किंग होगी। जबकि CBAT में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 26, 27, 28 और 29 नवंबर को निर्धारित है, वे क्रमशः 22, 23, 24 और 25 नवंबर को अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें एडमिट कोर्ड डाउनलोड 

  • RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध RRB ALP एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होगा। जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। 
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • एडमिट कार्ड की चेक कर डाउनलोड करें।
5379487