RRC SCR Apprentice 2025: साउथ सेंट्रल रेलवे (RRC SCR) ने 4,232 अपरेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 4,232 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में विभिन्न ट्रेड्स जैसे एयर कंडीशनिंग, कारपेंटर, डीजल मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर समेत अन्य कई ट्रेड्स शामिल हैं।
शैक्षिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट जरूरी है।
आयु सीमा:
आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन केवल उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर होगा। इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। सफल उम्मीदवारों को महीने में 7,700 रुपए से लेकर 20,200 तक रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
General/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में100 रुपए का भुगतान करना होगा। और SC/ST/Female/PWD श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट है।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2025 तक चलेगी, इसलिए उम्मीदवारों को समय से पहले आवेदन करना होगा।