Logo
RSMSSB Exam Schedule 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने छात्रावास अधीक्षक और पर्यवेक्षक पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। पर्यवेक्षक (महिला) 2024 परीक्षा 13 जुलाई को होगी।

RSMSSB Exam Schedule 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने छात्रावास अधीक्षक और पर्यवेक्षक पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 335 छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- II (SJED) के 2024 पद और 209 पर्यवेक्षक (महिला) के 2024 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

इस दिन होगी परीक्षा 
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पर्यवेक्षक (महिला) 2024 परीक्षा 13 जुलाई को होगी। यह परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे होगी। और छात्रावास अधीक्षक ग्रेड परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का समय सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तय किया गया है। आयोग छात्रावास अधीक्षक और पर्यवेक्षक प्रवेश पत्र के लिए एक अलग नोटिफिकेशन जारी करेगा।

एग्जाम शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड

  • अभ्यर्थी को rsmssb.rajasthan.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • होमपेज पर Hostel Superintendent, Supervisor 2024 के पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम पर जाएं।
  • एग्जाम शेड्यूल स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 
  • एग्जाम शेड्यूल चेक कर डाउनलोड करें।
  • अब आप एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 
5379487