Logo
RSSB Prahari Admit Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने मंगलवार, 8 अप्रैल को जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया है।

RSSB Prahari Admit Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने मंगलवार, 8 अप्रैल को जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया है। उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड SSO ID के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

12 अप्रैल को होगी परीक्षा
जेल प्रहरी की लिखित परीक्षा शुक्रवार, 12 अप्रैल 2025 को दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें पहली पाली का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रखा गया है। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं और "Get Admit Card" सेक्शन पर क्लिक करें।
"Get Admit Card" सेक्शन पर क्लिक करें, भर्ती का ऑप्शन चुनें और आवेदन संख्या व जन्मतिथि दर्ज करें।
कैप्चा कोड भरकर "Submit" क्लिक करें। इस दौरान आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आप इसे चाहें तो भविष्य के लिए डाउनलोड कर रख लें।

परीक्षा केंद्र में न ले जाएं ये चीजें
अगर आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें। अपने साथ में एक वैध फोटो ID लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है। इसलिए ऐसी चीजों को ले जाने से बचें।

5379487