Logo
​​​​​​​SBI Clerk भर्ती के लिए आवेदन फार्म 24 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास स्पोर्ट्स का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। यह स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई भर्ती है।

SBI Clerk Vacancy: बैंक की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें और इंतजार नहीं करना होगा।  भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने क्लर्क पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  जिन उम्मीदवारों को क्लर्क भर्ती का इंतजार था वे आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइड https://recruitment.bank.sbi/crpd-sports-2024-25-7/apply पर जा कर चेक कर सकते हैं।

जानें लास्ट डेट
SBI Clerk भर्ती के लिए आवेदन फार्म 24 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास स्पोर्ट्स का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। यह स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई भर्ती है। कुल 68 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें क्लर्क के 51 पद और ऑफिसर के 17 पद पर भर्ती की जाएगी। 

आवेदन शुल्क
भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 750 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य वर्गों के लिए आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा। 

आयु सीमा
भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच तय की गई है। आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 के अनुसार होगी। सभी वर्गों को सरकारी नियम अनुसार उम्र में छूट रहेगी।

शैक्षणिक योग्यता
भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना इसके अलावा स्पोर्ट्स का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। 

चयन प्रक्रिया
भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों का शॉर्टलिस्ट एसेसमेंट टेस्ट के आधार पर होगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन 
SBI भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा
इसके लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें
मांगी गई संपूर्ण जानकारी चेक कर फिर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर दें। 
अब यहां पर मांगी गई जानकारी उसे सही-सही भर दें।
अंत में आवेदन का सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल कर रख ले। 

5379487