Logo
SBI SO Assistant Manager Admit Card 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती परीक्षा के लिए असिस्टेंट मैनेजर पद का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

SBI SO Assistant Manager Admit Card 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती परीक्षा के लिए असिस्टेंट मैनेजर पद का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे अब एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल की SBI SO असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा 23 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

इन बातों को रखे ध्यान 
उम्मीदवार को एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर, परीक्षा तिथि, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्र का सही-सही उल्लेख होने की जांच करनी चाहिए। यदि किसी भी विवरण में कोई गलती है, तो उसे तुरंत ठीक करवाना आवश्यक है। परीक्षा के दिन समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है। देरी से पहुंचे उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ आवश्यक
एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों के अनुसार उम्मीदवार को एक लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी। साथ ही, परीक्षा केंद्र पर एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) की मूल और फोटोकॉपी लेकर जाना होगा। इन दस्तावेज़ों के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड  

  • उम्मीदवार को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "लेटेस्ट अनाउंसमेंट" सेक्शन मिलेगा, 
  • जिसमें एसबीआई एसओ असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा का एडमिट कार्ड लिंक उपलब्ध होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद, उम्मीदवार को अपने लॉगिन डिटेल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) दर्ज करने होंगे।
  • सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।
  • डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालें और भविष्य में होने वाली सभी प्रक्रियाओं के लिए इसे सुरक्षित रखें।
     
5379487