SSC CHSL Tier II 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी सीएचएसएल Tier II 2024 परीक्षा के लिए शहर स्लिप जारी कर दी है। जो उम्मीदवार संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2024 (टियर-II) में शामिल होने जा रहे हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, टियर-II में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी परीक्षा शहर की जानकारी SSC की वेबसाइट के लॉगिन पोर्टल से देख सकते हैं।
SSC CHSL Tier II 2024 परीक्षा विवरण
SSC CHSL Tier II परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर, 2024 को होगा। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 3,712 ग्रुप C पदों के लिए भर्ती की जाएगी, जिनमें लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसी पोस्ट्स शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और अन्य संवैधानिक व वैधानिक निकायों में की जाएगी।
SSC CHSL Tier II 2024 एडमिट कार्ड
SSC CHSL Tier II एडमिट कार्ड 12 नवंबर, 2024 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इसे SSC की वेबसाइट पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CHSL Tier II परीक्षा का फॉर्मेट
परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जिसमें सत्र I और सत्र II होंगे। इसमें कुल तीन सेक्शन होंगे: सेक्शन 1, सेक्शन 2 और सेक्शन 3।
SSC CHSL Tier II 2024 परीक्षा शहर स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
- उम्मीदवार सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर SSC CHSL Tier II 2024 परीक्षा शहर स्लिप प्रदर्शित हो जाएगी।
- स्लिप को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।