Logo
SBI PO 2024 Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार कुल 600 PO के खाली पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें से 586 सामान्य और 14 बैकलॉग वैकेंसी हैं।

SBI PO 2024 Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस बार कुल 600 PO के खाली पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें से 586 सामान्य और 14 बैकलॉग वैकेंसी हैं।

आयु सीमा: 
उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल, 2024 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 1 अप्रैल, 2003 के बाद और 2 अप्रैल, 1994 से पहले होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। यदि आप अंतिम वर्ष के छात्र हैं, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं, लेकिन साक्षात्कार के दौरान आपको यह प्रमाणित करना होगा कि आपने 30 अप्रैल, 2025 से पहले स्नातक परीक्षा पास कर ली है।

IDD डिग्री: जिन उम्मीदवारों के पास एकीकृत ड्यूल डिग्री (IDD) है, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने 30 अप्रैल, 2025 से पहले अपनी डिग्री प्राप्त कर ली हो।

प्रोफेशनल योग्यता: 
चिकित्सा, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड एकाउंटेंट, कोस्ट एकाउंटेंट जैसी पेशेवर डिग्रियां भी मान्य हैं।

SBI PO 2024 परीक्षा शुल्क:
अनारक्षित, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रूपए भुगतान करना होगा। वहीं, SC, ST और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। 

यह भी पढ़ें-  एसएससी एमटीएस का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक 

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले sbi.co.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर 'Join SBI' सेक्शन में जाकर 'Current Openings' पर क्लिक करें।
  • 'Probationary Officers recruitment' लिंक पर क्लिक करें और फिर 'Apply Online' पर जाएं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए नए पंजीकरण का विकल्प चुनें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको लॉगिन डिटेल्स मिलेंगे।
  • अपने लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और परीक्षा शुल्क जमा करें।
  • सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें और बाद में उपयोग के लिए एक प्रति सेव कर लें।
5379487