Logo
UKPSC JE Final Result: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। 

UKPSC JE Result: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। UKPSC ने रिजल्ट के साथ जूनियर इंजीनियर पदों के लिए कटऑफ और मेरिट लिस्ट की पीडीएफ ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

1097 पदों के लिए दिसंबर 2023 में हुई थी परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर (UKPSC JE) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा दिसंबर 2023 में करायी थी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 1097 जूनियर इंजीनियर पदों पर नियुक्ति करेगा। इसमें उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा हुई थी और उसके बाद उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ था।

जूनियर इंजीनियर की सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया के बाद जूनियर इंजीनियर को उत्तराखंड के विभिन्न विभागों जैसे कृषि, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल में नियुक्त किया जाएगा। उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर की सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,000 रुपये होती है।

जूनियर इंजीनियर का परीक्षा पैटर्न
बता दें कि UKPSC JE 2024 परीक्षा का कुल अंक 920 था। परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (MCQ) फॉर्मेट में थे। परीक्षा में प्रश्न पत्र को चार भागों में बांटा गया था, जिसमें जनरल हिन्दी, जनरल इंग्लिश, इंजीनियरिंग स्ट्रीम पेपर 1 और पेपर 2 ( सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कृषि इंजीनियरिंग) शामिल थे। इसके अलावा परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी थी।

UKPSC JE Result ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज  'UKPSC JE Final Result' लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में अब आपको फाइनल रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। 
  • आप इस पीडीएफ को प्रिंट भी करवा सकते हैं।
5379487