Logo
UKPSC PCS 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित होने जा रही है। एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा।

UKPSC PCS Prelims 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा 20 जून को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षा निर्धारित तिथि 14 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2-2 घंटे की दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

14 जुलाई को होगी परीक्षा
उत्तराखंड पीसीएस ने राज्य के 13 जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की घोषणा की है। आयोग ने 14 जुलाई को आयोजित होने जा रही परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। आयोग ने अभी इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि की घोषणा नहीं की है। हालांकि, कुछ सालों से एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले जारी किया जाता है।

30 जून तक जारी हो सकते है एडमिट कार्ड
उम्मीद है कि आयोग 30 जून को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि आयोग द्वारा नहीं की गई है। एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा में हो चुका है संशोधन
बता दें कि इससे पहले यूकेपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 07 जुलाई 2024 को किए जाने की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में आयोग ने 14 मई को एक विज्ञप्ति जारी करके परीक्षा तिथि में संशोधन कर दिया था। UKPSC ने नई घोषित तिथि 14 जुलाई के लिए प्रश्न-पत्रों के अनुसार परीक्षा समय का औपचारिक कर दिया है।

5379487