Logo
UP Police Constable Exam Date: यूपी में 60 हजार से ज्यादा कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा की तिथि को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है।

UP Police Constable Bharti: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए 60,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब इसमे एक नया अपडेट सामने आया है। भर्ती बोर्ड ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि के बारे में जानकारी मांगी है।

11 और 18 फरवरी को हो सकती है कांस्टेबल परीक्षा(UP Constable Exam)
बात दें कि 26 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अध्यक्ष/ पुलिस महानिदेशक आईपीएस रेणुका मिश्र ने सभी जिले के डीएम को पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस में लगभग 60,00 पदों पर भर्ती के लिए प्रेषिक की गई परीक्षा केंद्रों की दिनांक 11 फरवरी 2023 और 18 फरवरी 2023 को उपलब्धता/उपयुक्तता और परीक्षा कराए जाने के संबंध में उनकी उक्त तिथियों पर सहमति और उनका विवरण निर्धारित किए गए प्रारूप में 31 दिसंबर 2023 तक बोर्ड को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

UP Police Constable Exam

5 हजार केंद्रों में होगी परीक्षा
पूर्व में संघ लोकसेवा आयोग, उप्र लोकसेवा आयोग और उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में कराई गई परीक्षाओं के आधार पर परीक्षा केंद्रों का चयन किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों को लेकर 31 दिसंबर तक जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है। यह परीक्षा लगभग पांच हजार केंद्रों में कराए जाने की तैयारी है।

जानें कितने पदों में होगी भर्ती

अनारक्षित(सामान्य वर्ग) 24,102
ई.डब्ल्यू.एस.(EWS) 6,024
अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) 16,264
अनुसूचित जाति(SC) 12,650
अनुसूचित जनजाति(ST) 1,204

कुल पदों की संख्या 

60,244

16 जनवरी 2024 आवेदन की लास्ट डेट
बात दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती(UP Constable Bharti) प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है और इसकी लास्ट डेट 16 जनवरी 2024 है। जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

5379487