Logo
UP Metro Answer Key 2024 Released: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्टेशन कंट्रोलर-कम-ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर सहित विभिन्न कार्यकारी/गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए अनंतिम आंसर-की जारी कर दिया है।

UP Metro Answer Key 2024 Released: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्टेशन कंट्रोलर-कम-ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर सहित विभिन्न कार्यकारी/गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए अनंतिम आंसर-की जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com. के माध्यम से आंसर-की  डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तारीख को हुई थी एग्जाम 
यूपी मैट्रो भर्ती परीक्षा 11 से शुरू हुई जो 14 मई, 2024 तक चली थी। इस भर्ती  के जरिए यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में कुल 439 कार्यकारी और गैर-कार्यकारी पदों को भरा जाएगा। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, "उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे केवल होम पेज पर उल्लिखित लिंक के माध्यम से प्रश्न पत्र और/या आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करें। किसी अन्य मोड/साधन/चैनल के माध्यम से आपत्तियों पर यूपीएमआरसी द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।" आवेदक 20 मई, 2024 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति आपत्ति कराने पर 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। 

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की 

  • उम्मीदवार lmrcl.com. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर 'करियर' टैब पर जा कर क्लिक करें। 
  • अब आंसर-की लिंक पर जाएं।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट कर दें। 
  • आंसर-की चेक कर डाउनलोड करें।
5379487