Logo
UP Police Constable Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जबकि इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी।

UP Police Constable Answer Key 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 31 अगस्त को समाप्त हो गई है। परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके पहले बोर्ड अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा। बोर्ड द्वारा आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें, यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त, 2024 को कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा दो पालियों में हुई थी—पहली पाली सुबह10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी। यह परीक्षा राज्य भर के 67 जिलों में स्थित 1,174 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।

जानें कब जारी होगी आंसर-की
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी करने को लेकर बोर्ड ने कोई आधिकारित नोटिफिकेशन जारी नहीं की है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड द्वारा जल्द दी UP Police Constable भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। बता दें, 23, 24 और 25 अगस्त की परीक्षा में कुल 28.91 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि 30 और 31 अगस्त को आयोजित एग्जाम में लगभग 19.26 लाख उम्मीदवार शामिल हुए। 

ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • ऑफिशियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर उम्मीदवार को जाना होगा। 
  • कांस्टेबल भर्ती परीक्षा Preliminary Answer Key डाउनलोड लिंक खोलें
  • अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज कर दें।
  • अंत में Answer Key सबमिट करें और जांचें।
5379487