Logo
UP Police Constable Exam Cancel: यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा सवालों के घेरे में आने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के हित में ये बड़ा फैसला लिया है। आइए जानते है यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में कब क्या-क्या हुआ। 

UP Police Constable Exam Cancel Update: उत्तर प्रदेस पुलिस की लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक (up police constable exam leak) को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा सवाल उठाए जा रहे थे। सिपाही लिखित परीक्षा सवालों के घेरे में आने के बाद शनिवार को सीएम योगी ने छात्रों के हित में ये बड़ा फैसला लिया है।

6 महीने के अंदर फिर होगी परीक्षा
सीएम योगी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि ये परीक्षा अब 6 महीने के अंदर फिर से आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। 

आएइ जानते है यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कब क्या-क्या हुआ।

  • उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार कांस्‍टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2024 तक थी।
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए 24,102 पद सामान्य वर्ग के लिए थे। ओबीसी के लिए 16,264 पद, एससी के लिए 12,650 पद, EWS के लिए 6024 पद और एसटी के लिए 1204 रिक्त पद हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से 400 रुपये फीस के तौर पर आवेदन शुल्क लिया गया था।
  • यूपी सिपाही(कांस्टेबल) पदों के लिए 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। 60,244 पदों के लिए 48 लाख आवेदन आए थे। यह पुलिस विभाग की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती भी है। परीक्षा के दौरान कई जगहों पर पेपर लीक का मामला सामने आया। 
  • 18-19 फरवरी से सोशल मीडिया पर #paperleak #uppolicebhartileak #यूपीपुलिसभर्ती जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे थे।  इनमें यूजर्स का कहना था कि एग्जाम शुरू होने के पहले ही सारे आंसर वायरल हो रहे थे।  
  • पेपर लीक मामलें में 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आंतरिक जांच कराने की बात कही गई।
  • 21 फरवरी को भर्ती बोर्ड ने शिकायतकर्ताओं से ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कराने को कहा। उसे करीब 23 फरवरी की शाम 6 बजे तक 1500 से ज्यादा शिकायतें मिलीं।  सूत्रों के अनुसार आंतरिक स्तर पर भी पेपर लीक मामलें में कुछ खामियां पाई गईं।  
  • 23 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई। लखनऊ के कृषि नगर थाना क्षेत्र में ये शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई। 
  • 24 फरवरी को लखनऊ के इको गार्डन में बड़ी संख्‍या में छात्र ने परीक्षा रद्द की मांग करने लगे थे। शनिवार को छात्रों के हित में फैसला लेते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया और UPSTF को इसकी जांच सौंपी गई।
  • 25 फरवरी को STF ने मामलें में तेजी दिखते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बलिया का रहने वाला है, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे मथुरा के एक युवक ने उत्तर कुंजी भेजी थी। पुलिस अब मथुरा के उस युवक को तलाश रही है।

और पढ़ें: उप्र पुलिस भर्ती-2024: paper leak मामले में पहली गिरफ्तारी, नेवी की नौकरी छोड़कर नकल कराने वाला गिरफ्तार, मथुरा में भी दबिश

विपक्ष ने भी साधा सरकार पर निशाना
​​​​​​​यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शनिवार को रद्द कर दी गई है। इसके बाद एक तरफ जहां छात्रों में खुशी की लहर है। वहीं राजनीतिक दलों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।

सरकार झुकने पर हुई मजबूर
सपा अध्‍यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और यह भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार।

एकता की बड़ी जीत!
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स पर लिखा छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत! उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई।

छात्रों के आगे सरकार को झुकना ही पड़ा 
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि युवाओं की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हो गई। 

5379487