UPPSC Mains Exam 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य कृषि सेवा Mains Exam 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि आप प्रारंभिक परीक्षा पास हुए हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। यहाँ हम आपको आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियों और अन्य आवश्यक जानकारियों के बारे में बताएंगे।
आवेदन करने की लास्ट डेट
UPPSC ने Mains Exam के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2024 तय की है। इसके अलावा, फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2024 है। सुनिश्चित करें कि आप समय पर सभी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ अपने फॉर्म को जमा करें, क्योंकि अंतिम तिथि के बाद किसी भी फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आप चाहें तो इसे आयोग के गेट नंबर 3 पर स्थित डाक अनुभाग के काउंटर पर भी जमा कर सकते हैं।
परीक्षा का रिजल्ट
हाल ही में 18 सितंबर 2024 को घोषित परीक्षा रिजल्ट में कुल 2029 उम्मीदवार सफल रहे हैं। ये सभी उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध कृषि Mains परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपने OTR नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- मांगी गई जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- आवेदन के बाद, भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
डॉक्यूमेंट भेजने की प्रक्रिया
भरे हुए फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ अटैच करें और उन्हें निम्नलिखित पते पर भेजें: सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, (परीक्षा अनुभाग-5) कस्तूरबा गांधी मार्ग, प्रयागराज, पिन कोड नंबर-211018।