Logo
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बात मानते हुए RO/ARO परीक्षा स्थगित कर दी है। अब एग्जाम एक ही शिफ्ट में आयोजित होगा। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बात मानते हुए RO/ARO परीक्षा स्थगित कर दी है। अब एग्जाम एक ही शिफ्ट में आयोजित होगा।

बता दें कि प्रयागराज में छात्र सोमवार से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। स्टूडेंट्स की मांग सीएम योगी ने संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री योगी की पहल पर ही UPPSC ने लिया फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री योगी ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को भी कहा है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को अब एक दिन और एक शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। RO-PRO के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज में छात्रों का उग्र प्रदर्शन: पुलिस से धक्का-मुक्की, बैरिकेडिंग तोड़कर UPSC गेट तक पहुंचे आंदोलनकारी

क्या था मामला?
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और RO-ARP प्रीलिम्स-2023 परीक्षाओं को दो दिनों में, दो शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया था। प्रतियोगी छात्र यूपी पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाओं को पहले की तरह एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराए जाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि 2 दिन परीक्षा कराए जाने पर होने वाले नॉर्मलाइजेशन से उनका नुकसान होगा।

5379487